अमेठी। जनपद में नीट परीक्षा के 2 केंद्र बनाए गए । जिसमें दोनों केंद्रों को मिलाकर कुल 454 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था लेकिन पच्चीस ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों केंद्र अमेठी कस्बे में बनाया गया, पहला केंद्र रायपुर फुलवारी स्थित सेपियन स्कूल को बनाया गया, जिसमें 166 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होना था। वहीं पर दूसरा सेंटर अंतू रोड स्थित सरयु देवी सरस्वती विद्या मंदिर को बनाया गया, जिसमें 288 परीक्षार्थी सम्मिलित होना था। इस परीक्षा को पारदर्शिता एवं शुचिता पूर्ण बनाने के लिए विद्यालयों को पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया। सुरक्षा के पुख्ता एवं व्यापक इंतजाम किए गए । सेपियन स्कूल अमेठी के प्रधानाचार्य देवमणि उपाध्याय को कोऑर्डिनेटर तथा डॉक्टर संतोष सिंह और डॉक्टर धनंजय सिंह को ऑब्जर्वर पर बनाया गया है। दोनों केंद्रों पर कोरोना गाइड लाइन पालन हेतु हैंड सैनिटाइजर, मास्क तथा थर्मल स्कैनर का प्रयोग किया गया। जानकारी के अनुसार नीट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा किया गया है। नीट परीक्षा के जरिए छात्र देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस समेत विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। एनटीए ने कहा है कि छात्र चार पेजों के एडमिट कार्ड की कम से कम दो कॉपियां अपने साथ लेकर आएं। एडमिट कार्ड के साथ अपना ऑरिजनल आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि जरूर लाएं। जैसी जानकारी पहले ही दी गई थी।