अमेठी कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में 28 दिसंबर को दिन दहाड़े हुई महिला की हत्या में आरोपित नामजद यूपी पुलिस का सिपाही रवि कुमार शुक्ला अंततः काफी जद्दोजहद के बाद घटना के समय प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ 30 दिसंबर को थाना क्षेत्र के महाराजपुर ककवा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। पूरा मामला आशनाई से जुड़ा पाया गया है। महिला की हत्या का नामजद मुकदमा 29 दिसंबर को दर्ज हुआ था। मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी राजेश अग्रहरि ने डीएम निशा अनंत को मामले से अवगत करते हुए न्यायपूर्ण कार्यवाही करने की मांग की थी। डीएम निशा अनंत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ा रुख अपनाया तो पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रवि कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार शुक्ला औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के कनौती गांव का निवासी है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि सितम्बर माह में डायल 112 पर तैनाती के दौरान वह मृतका दिव्या अग्रहरि और उसके पति के बीच झगडें की सूचना पर उसके घर गया था। तभी से उसका दिव्या अग्रहरि से संपर्क था । विगत कुछ दिनों से दिव्या अग्रहरि और मेरे बीच व्यक्तिगत बातों को लेकर बहस होने लगी थी, जो लगातार बढ़ती जा रही थी । 28 दिसंबर को मौका पाकर अपनी बाइक से वह दिव्या अग्रहरि के घर पहुंचा था। वहां दोनो के बीच व्यक्तिगत बातों को लेकर कहासुनी होने लगी। कहासुनी के दौरान उसके द्वारा उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई तथा मृतका के ही दुपट्टे से उसके गले में बांधकर खींच दिया और दरवाजे की कुंडी से लटका दिया और उसका मोबाइल ले जाकर तोड़कर फेंक दिया था। दिव्या की मौत के बाद वह वहां से भाग निकला था।
घटना के बारे में एएसपी अमेठी हरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि डायल 112 में तैनाती के दौरान लगभग तीन महीने से वह मृतका दिव्या के संपर्क में आया था। इस दौरान उसके साथ उसके संबंध भी थे। अभियुक्त ने बताया कि मृतका दिव्या उसे अपने साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगी थी जिसका वह विरोध कर रहा था। मौका पाकर उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके दुपट्टे से गला कसकर दरवाजे की कुंडी से लटका कर भाग निकला था। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।