सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी निशा अनंत व पूर्व जिलाधिकारी अमेठी/सेवानिवृत्ति (आई.ए.एस.) राम मनोहर मिश्र की उपस्थिति में किया गया। जिला स्तरीय कार्यशाला में बेसिक शिक्षा विभाग, जल निगम, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, कृषि, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में किए गए बेहतर कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाधिकारी अमेठी राम मनोहर मिश्र ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर वर्तमान सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, सुशासन का अर्थ है पारदर्शी, उत्तरदाई, न्याय संगत शासन। प्रभु श्री राम के काल में भी सुशासन की व्यवस्था थी सुशासन में किसी भी व्यक्ति को शारीरिक कष्ट, मानसिक कष्ट व आर्थिक कष्ट ना हो, सभी लोग स्वस्थ रहें इसी को सुशासन कहा जाता है। वर्तमान सरकार इसी सपने को सार्थक करने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं जन सामान्य के लिए संचालित की हैं हम लोगों का उत्तरदायित्व है कि उन योजनाओं को पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से उन पात्र लोगों तक पहुंचाएं जो सही में इसके हकदार हैं। उन्होंने सुशासन को लेकर कहा कि नागरिकों के अधिकारों और उनके कर्तव्यों के बारे में उनको जागरूक करना भी सुशासन का ही पार्ट है। तहसील दिवस, जनता दर्शन, थाना दिवस, आइजी आरएस पोर्टल तथा अन्य विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली जन सामान्य की शिकायतों को सिर्फ सुन लेना ही नहीं बल्कि उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना भी सुशासन है, सभी अधिकारी पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करें। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 2014 में जनधन खाता खोलने का कार्य शुरू किया गया सरकार के डिजिटलाइजेशन के कार्य से हम सब घर बैठे अपने कई कार्य कर सकते हैं सूचना का अधिकार के तहत हम किसी भी कार्यालय से सूचना प्राप्त कर सकते हैं इससे पारदर्शिता तो आई ही है साथ में भ्रष्टाचार पर भी काफी हद तक विराम लगा है स्वच्छ भारत मिशन सरकार द्वारा चलाया गया इस अभियान को लेकर लोगों में काफी जागरूकता आई है लोग इधर-उधर कूड़ा कचरा ना फेंक कर डस्टबिन में डाल रहे हैं और अपने आसपास साफ सफाई भी रख रहे हैं इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि आज हम लोग यहां पर बैठे हुए हैं हम अपने कर्तव्य और दायित्वों का पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करें यही सुशासन है। कार्यशाला में जिलाधिकारी निशा अनंत ने कहा कि हम सभी लोग शासन की योजनाओं को जनसामान्य तक पारदर्शी ढंग से पहुंचाने के साथ ही उनकी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें तथा अपने दायित्वों व कर्तव्यों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें यही सुशासन है। कार्यशाला के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, डीसी मनरेगा शेर बहादुर, बीएसए संजय तिवारी, डीपीआरओ मनोज त्यागी, ईडीएम अमित विश्वकर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।