हर्षित सचान
सहारा जीवन न्यूज
कानपुर देहात। जनपद में आशा सम्मेलन का आयोजन माती स्थित ईको पार्क में कराया गया। इस सम्मेलन में जनपद की समस्त आशायें एवं आशा संगिनी द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार उ०प्र० सरकार व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीरज रानी के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। आशा सम्मेलन के दौरान श्रीमती लक्ष्मी एन० मुख्य विकास अधिकारी, डा० ए०के० सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० राजकिशोर जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, डा० एस०एल० वर्मा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० आशीष बाजपेयी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अमिताभ वर्मा डी०पी०एम०, श्रीमती निवेदिता चौहान डीसीपीएम के साथ समस्त ब्लॉकों के चिकित्सा अधीक्षक / प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एचईओ, बीपीएम, बीसीपीएम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान आशाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें प्रथम पुरस्कार ब्लॉक सरवनखेड़ा की आशाओं एवं द्वितीय पुरस्कार ब्लॉक रसूलाबाद की आशाओं को तथा तृतीय पुरस्कार ब्लॉक मलासा की आशाओं को प्रस्तुतीकरण हेतु दिया गया।
आशा सम्मेलन के दौरान जनपद में बीसीपीएम के कार्यों हेतु ब्लॉक सरवनखेड़ा के चन्द्रभान राजगर को प्रथम पुरस्कार एवं ब्लॉक मलासा के सुरेन्द्र प्रसाद को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। जनपद के आयुष्मान आरोग्य मंदिर जिनको एन्क्वास का प्रमाण पत्र जारी हुआ है के सीएच ओ को भी सम्मानित किया गया। समस्त ब्लॉकों में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं आशाओं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया।