सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक सिडबी लखनऊ और सेंटर आफ टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सीटेड के संयुक्त तत्वाधान में 60 युवाओं हेतु कौशल विकास शिक्षण कार्यक्रम का समापन सिडबी लखनऊ के सहायक महाप्रबंधक सनोज कुमार गुंजन, क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार, बैंक ऑफ़ बरोदा सुल्तानपुर, नवीन कुमार मेहरोत्रा क्षेत्रीय प्रबंधक बरोदा उ0प0 बैंक और इंजीनियर संजय सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र व बैंक स्वीकृति पत्र वितरित कर किया गया। इस अवसर पर सिडबी लखनऊ से आए अमर चंद्र, विभिन्न बैंको से आये विभिन्न बैंको से आये कनिष्क जी अंकित सिन्हा जी, शाखा कनिष्क जी शाखा अंकित सिन्हा जी, व सीटेड के राकेश शुक्ला,अरविंद श्रीवास्तव उपस्थित थे। अध्यक्षीय भाषण में बोलते हुए सिडबी के सहायक महाप्रबंधक सनोज कुमार गुंजन ने कहा कि इस एक मासी मुंज आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 लोगों को बैंक से लोन प्राप्त हुआ है जो की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और अभी कुछ और प्रस्ताव बैंक में लंबित है जो आने वाले दिनों में पूर्ण हो जाएंगे आप सभी लोग पूरे मनोयोग के साथ अपने कार्य की गति को आगे बढ़ाएं और इससे कुछ लोगों को और जोड़ी जिससे कि उनका भी पालन पोषण हो सके ।
संजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ़ बरोदा सुल्तानपुर ने कहा की सीटेड ने आपके अंदर आत्मविस्वास पैदा कर दिया है जिसके सहारे आप लोगो को लोन प्राप्त हो गया है आप अपनी इकाई की स्थापना करिये और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाइये ।
नवीन कुमार मेहरोत्रा क्षेत्रीय प्रबंधक बरोदा उ0प0 बैंक ने अपने सम्बोधन में कहा की आपको नई-नई तकनीक के बारे में बताया गया है जिसे सीख करके आप अपने प्रोडक्ट का निर्माण कर रही है हैं और बाजार हेतु इसे भेज रही हैं, आपको ट्रेड फेयर में जाने का अवसर सिडबी के अधिकारी देंगे जहां पर आप अपने उत्पाद को आसानी से बेंच सकते हैंl
सिडबी से श्री अमरचंद ने कहा कि आप आप लोग हुनर बंद हो गए हैं और बैंक से आपको लोन भी प्राप्त हो गया है अब सभी लोग अपने-अपने इकाइयों में आगे बढ़े उन्होंने सभी सभी बैंकों को एवं सीटेट को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने इन युवाओं को उनके कार्य में लगाया ।
संस्था के निदेशक इंजीनियर संजय सिंह ने कहा कि शुक्ल बाजार क्षेत्र में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन नहीं आपके भविष्य की नीव है । पहली बार इतने सारे युवाओं को लोन मिला है यह हम सबकी बड़ी उपलब्धि है हम धन्यवाद देते हैं सारी बैंकों का जिन्होंने हमारे इन प्रतिभागियों को चुना समझा और उन्हें स्वीकृति दी है आप सभी लोग इसका भरपूर लाभ उठाएं और आमदनी का जरिया बनाएं ।
वरिष्ठ प्रबंधक कनिष्क कुमार बरोदा उ0प0 बैंक बरसंडा अमेठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ बैंक में संपर्क करें बचे हुए लोगो को भी वित्तीय सहायता हेतु आपको प्राथमिकता दी जाएगी।
संस्था के पदाधिकारी राकेश शुक्ला ने प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इन युवाओं को पूरे एक माह तक हुनरमंद के साथ-साथ उद्यमिता की भाषा सिखाई गई जिससे कि यह अपने उत्पाद का निर्माण करने के बाद आसानी से बेच सके।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम समन्वय श्री एके श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर अमरनाथ सुरेश हरिकेश किरण शिखा लल्लन राजदुलारी फूलमती निर्मला स्वामी ओम कुमारी मनजीत रामगुलाम आदि लोग उपस्थित थे।