जन जनवादी पार्टी की मऊ से जनवादी हुंकार पद यात्रा का शुभारम्भ 10 मार्च से
एनडीए की सहयोगी जन जनवादी पार्टी अपने विस्तार के दौर से गुजर रही है। यूपी, बिहार, झारखंड के बाद पार्टी महाराष्ट्र में अभी विधानसभा चुनाव 2024 में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई है। महाराष्ट्र में पार्टी ने 2 दर्जन से अधिक उम्मीदवार उतारे। अब जन जनवादी पार्टी अपने गृह प्रदेश उत्तर प्रदेश में संगठन को और मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश व्यापी दौरे का आयोजन कर रही है। जिसकी शुरुआत पार्टी के लिए अहम मुकाम रखने के लिए जिला प्रतापगढ़ से हो रही है। इसी क्रम में रविवार को जिला पंचायत के गेस्ट हाउस में जन जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह चौहान ने मीडिया बंधुओं से मुलाकात के बाद कहा कि प्रतापगढ़ इसलिए भी पार्टी के लिए राजनीतिक अहमियत रखता है क्योंकि इस जनपद में चौहानों की स्थिति और क्षत्रिय वोटो की एक अहम भूमिका है। पार्टी की सोच हमेशा पिछड़ों और दलितों खासकर अति दलितों और अति पिछड़ों के उत्थान और विकास की सोच रही की कैसे उन्हें विकास और राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ा जाए और भारतीय राजनीति में खासकर यूपी में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक विकल्प के रूप में स्थापित किया जाए। जनवादी पार्टी की जो सोच अति दलितों और अति पिछड़ों को लेकर रही, उसका सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने और मजबूत बल दिया है।
इसी को लेकर जल्द ही जन जनवादी पार्टी पूरे प्रदेश में पद यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। 10 मार्च से जन जनवादी पार्टी मऊ से जनवादी हुंकार पद यात्रा शुरू करने जा रही है। अगले महीने में 31 जनवरी को प्रतापगढ़ में सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन स्वाभिमान रैली का आयोजन होगा, जिसकी भूमिका के लिए प्रतापगढ़ में आप सभी मीडिया बंधुओं के बीच उपस्थित हुआ हूं। प्रतापगढ़ में इस आयोजन के पीछे पार्टी राष्ट्रीय महासचिव सत्येंद्र सिंह की सोच है कि प्रतापगढ़ में सभी विधानसभा सीटों पर चौहान और क्षत्रिय वोट बेहद महत्वपूर्ण है। जिसकी एकजुटता इस महारैली में आप को दिखाई देगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह चौहान के साथ, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव बीडी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सत्येंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धर्मराज चौहान, जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह चौहान अनिल सिंह, मनोज सिंह, सरोज कुमार सिंह, विजय सिंह सोलंकी, लल्लन वर्मा, महेन्द्र प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।