सहारा जीवन न्यूज
लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान के सम्बन्ध में प्रदेश के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों (बीडीओ) एवं पंचायत सहायकों के साथ बैठक कर अभियान के बारे में जागरूक किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि देश में पहली बार इस तरह का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के सफलता पूर्वक क्रियान्वित होने पर यह पूरे देश के लिये मॉडल होगा। इस अभियान का प्रभाव पूरी ग्राम पंचायत पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत पात्र व्यक्तियों का चिन्हांकन हो और डाटा त्रुटिरहित हो इसके लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। एन्युमेरेशन का कार्य बगैर मौके पर जाये नहीं किया जा सकता है। एन्युमेरेटर द्वारा पोर्टल पर लाभार्थी के साथ उसके घर की फोटो भी अपलोड करनी होगी।बैठक में प्रमुख सचिव पंचायतीराज नरेन्द्र भूषण, ग्राम्य विकास आयुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।