सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। सद्भावना का प्रतीक महोना पश्चिम का राम विवाह (कौमी एकता)मेला के प्रथम दिन राम विवाह का हुआ मंचन राम की हुई सीता मेले मे उमड़ी भारी भीड़ शांति व्यवस्था मे थानाप्रभारी दयाशंकर सहितभारी पुलिस बल मौजूद। शुकुल बाजार ब्लॉक के महोना पश्चिम गाँव मे दो दिवसीय राम विवाह मेले का आयोजन हुआ धनुष यज्ञ परसुराम लक्ष्मण संवाद दर्शको को बांधे रखा आखिरकार सीता राम के संग विवाह कर राम संग विदा हुई,बच्चो के झूले,गुड की जलेबी,मिठाई ,चाट दैनिक सामग्री की लगी दुकाने पर जमकर खरीदारी हुई,मेले मे गोदना स्थाई टैटू के प्रति युवाओ का रुझान रहा।बताते चले मुस्लिम परिवार द्वारा आयोजित होता है राम विवाह मेला मरहुम चौधरी अनवर हुसैन ने पचास वर्ष पूर्व मेले की नींव रखी थी कौमी एकता की मिशाल उनके पुत्र चौधरी असद द्वारा प्रति वर्ष किया जा रहा है चौधरी असद का कहना है कि हिंदू मुस्लिम सहित सभी धर्म के लोग जिस मेले या त्यौहार को मनाये तभी त्यौहार मेला की पूर्ति होती है जो परम्परा मेरे पिता ने डाली है उसपर आजीवन पूरा करने का प्रयास करता रहूँगा। मेले मे रात्रि मे पारंपरिक नौटंकी का दर्शको ने लुत्फ़ उठाया। इस मौके पर चौधरी असद, सरवर आजम, जौहर आजम, धरमराज बहेलिया, मतीन, फरजंद अली, भुल्लु,शेर बहादुर , मुख्तार अहमद सहित हजारो की भीड़ रही ।