अमेठी । 10 नवंबर।। गायत्री शक्तिपीठ अमेठी द्वारा रविवार को मेरी माटी-मेरा कुण्ड अभियान भादर ब्लॉक के नगरडीह ग्रामसभा में चलाया गया।
युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 18 से 22 मार्च 2025 में आयोजित होने वाले राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के प्रयाज़ के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मेरी माटी मेरा कुण्ड अभियान में नगरडीह ग्रामसभा के लोगों ने अपने घरों की मिट्टी का पूजन कराकर यज्ञ किया। जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि 251 कुण्डीय यज्ञ में हवन कुण्डों का निर्माण 251 गाँवों की पूजित मिट्टी से किया जायेगा। आज नगरडीह में आयोजित कार्यक्रम में लोग अपने-अपने घरों से मिट्टी लेकर आये, जिसका विधिवत पूजन के साथ पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न किया गया। इस माटी से नगरडीह गाँव का हवनकुंड बनेगा, जिस पर नगरडीह गाँव के सभी श्रद्धालु हवन करेंगे। इसी प्रकार 251 गाँव में मिट्टी पूजन का कार्यक्रम चलेगा और प्रत्येक गाँव का अपना अलग कुण्ड होगा।
नागेंद्र प्रताप सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में यज्ञाचार्य इंद्रदेव शर्मा ने कार्यक्रम सम्पन्न कराते हुए बताया कि राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ ऐतिहासिक होने वाला है। अमेठी व आस-पास के 251 से अधिक गाँव तक मेरा गाँव देव गाँव अभियान पहुँचेगा। उत्तर प्रदेश का सबसे विराट यज्ञ अमेठी में होने जा रहा है, ये अमेठीवासियों के लिये गौरव के साथ-साथ सौभाग्य की बात है। यज्ञाचार्य सत्यम अग्रहरि सहायक की भूमिका में रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नागेंद्र प्रताप सिंह, आचार्य सुरेंद्र बहादुर सिंह, राम आसरे यादव, कंधई, राम सजीवन, राम लखन, अमित यादव, अमन सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ और बच्चे शामिल हुए।