सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर आज विशेष दिवस को मतदान केंद्र मलिक मोहम्मद जायसी इंटर कालेज के बूथ संख्या 303, 304, 305, 306, 307 और 308 का निरीक्षण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली गई तथा संबंधित अधिकारियों एवं मौके पर उपस्थित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा बूथ पर मौजूद बीएलओ से अब तक भरे गए फॉर्म की जानकारी ली गई तथा विशेष तिथियों को अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि 01 जनवरी 2025 को जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो वह अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं साथ ही आगे आने वाले निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 29 अक्टूबर 2024 से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज 9 नवंबर तथा 10 नवंबर को अभियान की विशेष तिथियां निर्धारित हैं इन तिथियां में संबंधित बीएलओ द्वारा अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।