Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा

© 2022 All Rights Reserved.

मेला नियन्त्रण कक्ष का पालिका अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

सुलतानपुर-नगर पालिका परिषद द्वारा दशहरा दुर्गापूजा मेले को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु शाहगंज पुलिस चौकी के निकट बनाये गये कैम्प कार्यालय (मेला नियन्त्रण कक्ष) का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि गौरव शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के कर कमलों द्वारा रीबन काट कर किया गया। इस अवसर पर विपिन द्विवेदी, उपजिलाधिकारी (सदर), प्रशान्त सिंह, क्षेत्राधिकारी (सदर), ओम प्रकाश “बजरंगी” अध्यक्ष के० पू० व्य० समिति एवं विभिन्न संगठनों के प्रमुख अमर बहादुर सिंह, सरदार बलदेव सिंह, मो० इलियास, आशीष अग्रवाल, अशोक अग्रवाल सहित पालिका के सभासदगण, अधिकारी कर्मचारीगण सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही, इस कार्यक्रम का संचालन अनिल द्विवेदी द्वारा किया गया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस कैम्प कार्यालय / मेला नियन्त्रण कक्ष को पालिका द्वारा सन् 2008 से निरन्तर लगाया जाता रहा है, जिसमें गत वर्षों की भाँति पालिका के सफाई, पेयजल, मार्ग प्रकाश, निर्माण सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी दोनो पालियों में पूर्वान्ह 11:00 बजे से सायं 07:00 बजे तक तथा सायं 07:00 बजे से मेला समाप्ति तक लगायी गयी है, जिसके अन्तर्गत कन्ट्रोल रूम पर सभी सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी समय से उपस्थित रहकर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करायेंगे, साथ ही समस्त पूजा समितियों से भी अनुरोध किया कि नगर पालिका के स्तर पर किसी प्रकार की समस्या हो, तो कैम्प कार्यालय में अवगत करायें। इससे मेले के सकुशल संचालन एवं आम जनमानस को होने वाली किसी भी समस्या का त्वरित निराकरण करने की व्यवस्था की गयी है। अपर जिलाधिकारी, प्र० द्वारा पालिका के इस कैम्प कार्यालय द्वारा समस्याओं के निस्तारण कार्य की सराहना की गयी एवं आम जनमानस से अपील की गयी कि जिला प्रशासन द्वारा समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं, आप सभी आपसी सौहार्द के साथ नियमों का पालन करते हुए मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग दें।

99 Marketing Tips
Digital Griot