Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं अपह्रता बरामद 

© 2022 All Rights Reserved.

एसडीएम ने दबिश में बरामद 1 कुंतल लहन कराया नष्ट

सहारा जीवन न्यूज

बल्दीराय/सुल्तानपुर। नवरात्र,दशहरा,दुर्गा पूजा त्योहारों में सतर्कता बरतने के लिए आबकारी विभाग ने विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत उप-जिला अधिकारी बल्दीराय गामिनी सिंगला (आईएएस) आबकारी निरीक्षक नेहा श्रीवास्तव एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बल्दीराय सौरभ सामंत द्वारा अवैध कच्ची शराब के विशेष रोक थाम के लिए संयुक्त दबिश दी।दबिश के दौरान अवैध कच्ची शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया।आबकारी आयुक्त के निर्देश में एवं विशेष प्रवर्तन अभियान हेतु जिला अधिकारी द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र बल्दीराय थाना क्षेत्र के बरासीन व हलियापुर ग्राम में दबिश दी गई दबिश के दौरान कच्ची शराब कारोबारियों में अफरा तफरी मची रही दबिश में लगभग एक कुंतल लहन बरामद की गई जिसको मौके पर नष्ट कराया गया तथा ग्राम हलियापुर में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया। इसके साथ ही उपजिला कलेक्टर गामिनी सिंगला आबकारी निरीक्षक नेहा श्रीवास्तव और पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सामंत द्वारा सरकारी दुकानों का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा बोटलो पर लगे क्यूआर कोड का भी सत्यापन किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम से भी अवगत कराते हुए सरकारी मदिरा की दूकानों से ही मदिरा को खरीदने हेतु निर्देशित किया गया।

99 Marketing Tips
Digital Griot