सहारा जीवन न्यूज
बल्दीराय/सुल्तानपुर। नवरात्र,दशहरा,दुर्गा पूजा त्योहारों में सतर्कता बरतने के लिए आबकारी विभाग ने विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत उप-जिला अधिकारी बल्दीराय गामिनी सिंगला (आईएएस) आबकारी निरीक्षक नेहा श्रीवास्तव एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बल्दीराय सौरभ सामंत द्वारा अवैध कच्ची शराब के विशेष रोक थाम के लिए संयुक्त दबिश दी।दबिश के दौरान अवैध कच्ची शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया।आबकारी आयुक्त के निर्देश में एवं विशेष प्रवर्तन अभियान हेतु जिला अधिकारी द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र बल्दीराय थाना क्षेत्र के बरासीन व हलियापुर ग्राम में दबिश दी गई दबिश के दौरान कच्ची शराब कारोबारियों में अफरा तफरी मची रही दबिश में लगभग एक कुंतल लहन बरामद की गई जिसको मौके पर नष्ट कराया गया तथा ग्राम हलियापुर में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया। इसके साथ ही उपजिला कलेक्टर गामिनी सिंगला आबकारी निरीक्षक नेहा श्रीवास्तव और पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सामंत द्वारा सरकारी दुकानों का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा बोटलो पर लगे क्यूआर कोड का भी सत्यापन किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम से भी अवगत कराते हुए सरकारी मदिरा की दूकानों से ही मदिरा को खरीदने हेतु निर्देशित किया गया।