सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। हिंदू परिषद ने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद (लड्डू) में जानवरों की चर्बी मिलाने के विरोध में गौरीगंज क्षेत्र में प्रदर्शन किया। इस दौरान परिषद के पदाधिकारियों ने हिंदू मंदिरों से सरकारी नियंत्रण खत्म करने की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट के आरोप ने हिंदू समुदाय में भारी रोष पैदा कर दिया है। इसे हिंदू आस्था पर गहरी चोट माना जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री रामरतन जायसवाल ने की। यात्रा सरस्वती विद्या मन्दिर गौरीगंज से शुरू होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा। इस दौरान गौरीगंज पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। प्रदर्शन के दौरान कहा, “सरकार का मंदिरों पर नियंत्रण मुस्लिम आक्रमणकारियों और अंग्रेजों की मानसिकता को दर्शाता है। मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।” राज्यपाल से अपील की कि मंदिरों का नियंत्रण तुरंत वापस मंदिर प्रशासन को सौंपा जाए।जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु उपाध्याय ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो पूरे देश में परिषद के कार्यकर्ता आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर जिला मंत्री राम रतन जायसवाल, विभाग उपाध्यक्ष भूपेन्द्र मिश्रा, जिला संरक्षक विहिप भगवान बक्श सिंह, जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु उपाध्याय, जिला सह संयोजक उत्तम सिंह, जिला सह संयोजक धर्मजीत यादव, नगर विस्तारक उज्जवल, राम जी अग्रहरी, जितेन्द्र तिवारी, मुकेश मिश्रा, अजीत मिश्रा, सुधेश श्रीवास्तव, सत्येन्द्र पाण्डेय, बृजेन्द्र तिवारी, विजय भान सिंह, समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।