सहारा जीवन न्यूज
लालगंज, प्रतापगढ़।कमयनपुर घुईसरनाथ स्थित डा बी डी मिश्रा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्रों को शुक्रवार को टैबलेट वितरण किया गया। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत छात्रों में टैबलेट का वितरण हुआ। आईटीआई के प्राचार्य संदीप कुमार मिश्र ने टैबलेट का वितरण किया। टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे दिखे। प्राचार्य संदीप कुमार मिश्र ने कहा कि छात्र छात्राओं को टैबलेट का उपयोग अपने शैक्षणिक कार्य को और बेहतर बनाने में करना होगा। जिससे कि टैबलेट उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सके। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डा बी डी मिश्रा, वरुणेश मिश्र, बरसाती वर्मा, संजय शुक्ल, गुंजन वर्मा, पंकज सरोज, विपिन मिश्र आदि मौजूद रहे।