सहारा जीवन न्यूज
जायस अमेठी। सरकार के करोड़ों की लागत की कल्याण कारी योजना का लाभ मिलेगा जायस नगर पालिका वासियों को आज दोनो धर्मों के रीति रिवाज को फालो करते हुये भूमिपूजन नगरपालिका अध्यक्ष मनीषा सिंह चौहान की अध्यक्षता मे किया गया। जनपद के नगर पालिका जायस मे सरकार के कल्याण कारी हित कारी जल ही जीवन के योजना अमित जीरो प्वाइट टू का जायस नगर पालिका वासियों को करोडो के लागत की सौगात मिली थी। इसी क्रम को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष मनीषा सिह की अध्यक्षता मे समस्त विभागीय अधिकारी व वार्ड के सभासदों के मौजूदगी जमीन को समस्त लोगो के सहमति से चिन्हित करते हुये नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा प्रस्ताव पारित करते हुये दोनो समुदाय के रीति रिवाज से भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया है।इस मौके पर मौलाना सय्यद असरऱ ,हाजी इसरत हुसैन,मोहम्मद वसीम उल्ला किंग पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, सभासद सर्वेश ,राम प्रकाश सभासद, असलम मास्टर, गुडडू आदि मौजूद रहे।