सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार और लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्थापित किए गए कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोषागार के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय परिसर, डबल लॉक, सिंगल लॉक आदि का निरीक्षण किया एवं सभी कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत स्थापित किए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।