नई दिल्ली। ईस्टर्न इन्डिया चार्टर्ड एकाउंटेंट स्टुडेंट एसोसिएशन की वर्तमान उपसभापति सुश्री निधि सिन्हा नें बताया कि विज्ञान भवन में आयोजित 74 वें वार्षिक समारोह में सम्मान की घोषणा की गई एवं सम्मान के रूप में मोमेंटो एवं प्रसस्ती पत्र प्रदान किया गया। सभा के मुख्य अतिथि के रूप में भारत के लोकसभा अध्यक्ष ओम विरला थे। सभा का स्वागत भाषण इन्सटीच्युट के सेक्रेटरी सीए जय कुमार बात्रा, संबोधन इन्सटीच्युट के प्रेसिडेंट सीए अनिकेत सुनील तलाटी एवं धन्यवाद संबोधन उपाध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल के द्वारा किया गया। उपरोक्त सम्मान पाने के लिए ईस्टर्न इन्डिया क्षेत्रीय कौन्सिल (EIRC) के सभापति सीए देवायन पात्रा, उपसभापति एवं ईस्टर्न इन्डिया चार्टर्ड एकाउंटेंट स्टुडेंट एसोसिएशन के सभापति सीए संजीव सांघी, सेक्रेट्री सीए विष्णु तुलस्यान, कोषाध्यक्ष सीए मयुर अग्रवाल, पुर्व सभापति सीए रवि पटवा, ईस्टर्न इन्डिया चार्टर्ड एकाउंटेंट स्टुडेंट एसोसिएशन की उपसभापति सुश्री निधि सिन्हा, सेक्रेटरी सुश्री किर्ति खण्डेलिया एवं सदस्य चंदन कुमार मयंक तार्वे, साईबल मजुमदार, कल्याण सिंह, राहुल राज, शिवम कुमार, सुश्री राधिका इत्यादि उपस्थित थें।