प्रेमचंद्र श्रीवास्तव सहारा जीवन न्यूज
सुलतानपुर। यातायात पखवाड़ा मांह 15 दिसंबर से चलकर 30 दिसंबर तक मनाया जाता है। इसके लिए नगर में जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए एआरटीओ नंदकुमार ने बताया कि यातायात पखवाड़ा मांह को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस व क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय आरटीओ बिभाग के संयुक्त तत्वावधान में आए दिन नगर भ्रमण कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर यातायात नियमों के पालन से सम्बन्धित बैनर व पोस्टर लगाकर, आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यात्री कर अधिकारी (पीटीओ) अश्वनी कुमार उपाध्याय ने बताया कि रेडियम, स्टीकर, पम्पलेट व हैण्डबिल वितरित कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया, तथा सड़क पर चलने वाले दो पहिया वाहनों के चालकों को सदैव सुरक्षित हेलमेट पहनकर यात्रा करने की सलाह दी। यातायात पखवाड़ा जागरूकता माह के तहत चार पहिया वाहन के चालकों को हमेशा सीट बेल्ट लगाने,धीमी रफ्तार से वाहन चलाने, तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने हेतु बताया गया। इस अवसर पर यातायात पुलिस व परिवहन निगम के अधिकारी मौजूद रहे।