सहारा जीवन न्यूज
अमेठी : थाना क्षेत्र संग्रामपुर की चौकी टीकरमाफी अंतर्गत टीकरमाफी बाजार में बीती रात चोरों ने सर्राफा की दुकान बाला जी आभूषण कला केंद्र का ताला तोड़कर लगभग 50 हजार के सोने चांदी के गहने और गले में रखा नकद 2500 रुपए की चोरी कर फरार हो गए।सुबह जब दुकान मालिक रवि कुमार सोनी निवासी सोनारी कला अपनी दुकान पहुंचे तो शटर का ताला टूटा पाया। शटर खोलकर जब दुकान के अंदर गए तो पूरी दुकान अस्त व्यस्त दिखी। अलमारी तोड़कर गहने व रुपए की चोरी हो चुकी थी। रवि कुमार के हल्ला गुहार पर बाजारवासी इकट्ठे हुए तो चोरी की घटना आग की तरह फैल गई। मालिक रवि कुमार ने टीकरमाफी चौकी पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर चोरी का खुलासा करने की मांग की है।