अमेठी। अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजकुमार द्विवेदी व अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जुमा की नमाज़ के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कस्बा जगदीशपुर में पैदल गस्त कर वहां के धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी। तथा आमजनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में प्रेम, सौह्रर्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी । ड्यूटी में लगे अधि0/कर्मचारीगण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने व नमाज़ को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।