सहारा जीवन न्यूज
सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने चार दिवसीय दौरे के पहले दिन संसदीय क्षेत्र पहुंचने पर असरोगा टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।इसके बाद श्रीमती गांधी का काफिला इसौली विधानसभा के बीबीगंज गांव पहुंचा।श्रीमती गांधी यहां पर अजय शुक्ला प्रधान के यहां आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुई।इस दौरान उन्होंने परिजनों से मुलाकात करते हुए ढांढस बंधाया। तत्पश्चात श्रीमती गांधी पयागीपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित नगर मंडल कार्यसमिति में शामिल हुई। सांसद मेनका संजय गांधी ने भाजपा कार्यालय पर नगर मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा नगर को हरा-भरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।श्रीमती गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 5 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर वनोत्सव कार्यक्रम मनाया जाना है।उन्होंने कहा इस दिन हम सब मिलकर जहां पर सड़कों का चौड़ीकरण का काम चल रहा है उन के किनारे स्थित दुकानों के सामने दुकानदार से बात करके पौधरोपण करेंगे। श्रीमती गांधी ने नगर में खाली जमीनों पर पौध रोपण कर ‘सुखवन’ विकसित करने के लिए कहा।श्रीमती गांधी ने कहा सुल्तानपुर को हरा भरा व स्मार्ट बनाना पार्टी सहित सभी जागरूक नागरिकों की जिम्मेदारी है।उन्होंने बताया कि मैं हर 15 दिन में यहां आती हूं।सुल्तानपुर मेरा घर परिवार है। उन्होंने कहा मैं चाहती हूं मेरी इच्छा है कि मेरे क्षेत्र का हर नागरिक खुशहाल हो।प्रतिनिधि रणजीत कुमार के नेतृत्व में सांसद का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से शशिकांत पांडे. श्याम बहादुर पांडे,विजय सिंह रघुवंशी, संतोष दुबे ,प्रदीप यादव ,अरुण द्विवेदी आदि मौजूद रहे।सांसद मीडिया प्रभारी विजय रघुवंशी ने बताया श्रीमती गांधी सोमवार को 7:00 से 9:00 बजे जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद सुल्तानपुर एवं सदर जयसिंहपुर में आयोजित एक दर्जन से अधिक गांवों में जनचौपालों के माध्यम से जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगी।