अमेठी। नगर पंचायत अमेठी अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी की अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चला विशेष सफाई अभियान नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमा देवी एवं अधिशासी अधिकारी श्री सुरजीत कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज प्रवेश के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया एवं अस्पताल परिसर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए साफ सफाई की बताते चलें उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए आज प्रथम दिवस नगर पंचायत समिति के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमा देवी ने अस्पताल परिसर में प्लास्टिक एवं अन्य पेड़ों को उठाकर शुरुआत की श्रीमती गंगा देवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा की प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाए यहां अत्यंत नुकसानदायक है यह कई तरह की जानलेवा बीमारियों का कारण बनती है। इस दौरान नगर पंचायत अमेठी के अधिशासी अधिकारी श्री सुरजीत कुमार सिंह डीपीएम सूर्य प्रताप सिंह जिला समन्वयक प्रतिभा सभासद श्री फूलचंद कसौंधन मो अकील सभासद प्रतिनिधि श्री कमरुल श्री कामता जायसवाल एवं नगर पंचायत अमेठी के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।