Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

बकरी पालन योजना हेतु महिला लाभार्थियों का सीवीओ करे चयन – सीडीओ

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य में बकरी पालन योजना संचालित की है जिसमें इस बार महिला लाभार्थियों को प्रथम वरीयता प्रदान की गई है। इसी संबंध में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा जेपी सिंह को निर्देशित किया है कि शासनादेश में उल्लिखित मानकों के अनुसार ही लाभार्थियों का चयन हो व महिलाओं को ही प्राथमिकता दी जाए इसी कड़ी में यह भी अवगत कराना है कि महिला आवेदक कार्यालय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अमेठी में समन्वय स्थापित कर आवेदन दिनांक 24 जून 2022 तक कर सकता है।
योजना के तहत रुपैया 45000 की धनराशि का व्यय किया जाना है जिसमें से 90% का अनुदान राज्य सरकार द्वारा एवं 10% अंक लाभार्थी द्वारा दिया जाना है।योजना अंतर्गत प्रति इकाई लागत नियमानुसार है:-लागत रुपैया 45000 है प्रियांश 90% जो रुपए 40500 धनराशि दे होगी प्रति इकाई 10% लाभार्थी जो रुपए 4500 होगा चयनित महिला लाभार्थी द्वारा उपलब्ध कराए गए अपने बैंक खाते में जमा की जाएगी जमा की गई धनराशि का विवरण प्राप्त कर सीबीओ डाटा संकलित करेंगे चयनित लाभार्थी द्वारा 10% धनराशि रुपैया 4500 जमा करने के उपरांत ही शेष धनराशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से कराया जाएगा चयनित लाभार्थी से ₹10 के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र प्राप्त किया जाएगा की शक्ति होने वाले बकरी इकाई का 3 वर्ष का संचालन है चयनित लाभार्थियों को प्रति इकाई की जाने वाली धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से ही स्थानांतरित की जाएगी चयनित लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई धनराशि में से ₹36000 एवं लाभार्थियों ₹ 4500 सम्मिलित कर कुल रुपए 40500 में से रुपए 39000 से 01 नर एवं 05 मादा बकरियों का क्रय किया जाएगा प्रति इकाई अवशेष धनराशि रुपए 1500 से पशुओं का परिवहन व बर्तन राशन आदि पर होने वाले व्यय को लाभार्थी द्वारा उनके खाते में स्थानांतरित धनराशि से वहन किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अमेठी को यह निर्देश दिए गए हैं कि नियमानुसार सभी लाभार्थियों का चयन हो जाए इस हेतु अंतिम आवेदन दिनांक 24 जून 2022 के पश्चात पत्रावली प्रस्तुत करें साथ ही लाभार्थियों के चयन के पश्चात् उनके द्वारा सभी कार्यवाही भी सच में पूर्ण हो जाए इस बात का भी विशेष ध्यान रखें।

99 Marketing Tips