Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

कानपुर के गुजैनी में फरार होने के पहले ही धरे गए शातिर चोर

  • तीन वाहन बरामद
  • पहले भी दे चुके चोरी की अनेक घटनाओं को अंजाम

सुनील बाजपेई
कानपुर। अपराधियों के खिलाफ लगातार सफल मोर्चा खोले नव सृजित थाना गुजैनी पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार इसके पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके इन शातिर के पास से चोरी की दो मोटर साइकिल भी बरामद की गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को यह महत्वपूर्ण सफलता तब मिली जब कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए चर्चित कई थानों के प्रभारी भी रह चुके और अब नव सृजित थाना गुजैनी के जुझारू तेवरों वाले तेजतर्रार और व्यवहार कुशल थानाध्यक्ष रविशंकर त्रिपाठी अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले हुए थे।
पुलिस की इस सघन गस्त के दौरान मुखबिर के जरिए मिली सटीक सूचना पर यकीन करते हुए दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं जैसी विचारधारा के अनुरूप किसी भी साधारण से साधारण घटना की सूचना पर तत्काल स्वयं मौके पर पहुंचकर प्रभावी कार्रवाई के लिए चर्चित लोकहित में अपनी धुन के पक्के और अपनी जुझारू नौकरी के अब तक के कार्यकाल में सैकड़ों शातिर अपराधियों को भी भरपूर सबक सिखा चुके अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा के साथ आजतक किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं करने वाले पीड़ितों की हरसंभव तत्काल सहायता के लिए भी चर्चित भगवान और भाग्य यानी कर्म भरोसे रहने वाले निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के कठोर परिश्रमी थानाध्यक्ष रविशंकर त्रिपाठी ने अपनी टीम के मर्दनपुर चौकी प्रभारी दिवाकर पांडे, दीवान प्रमोद कुमार व सिपाही अखिलेश कुमार के साथ मिल दामोदर नगर निवासी चंदन गौर और उसके संघर्ष नगर निवासी साथी सनी वर्मा उर्फ अविनाश वर्मा को फरार होने के पहले ही दबोच लिया। इन दोनों के कब्जे से चोरी की एक स्कूटी व 2 अन्य मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। पुलिस अब उनके फरार साथियों की तलाश कर रही है।

99 Marketing Tips