अमेठी। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु व आमजनमानस में विश्वास एवं सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र शिवरतनगंज के कस्बाक्षेत्र इन्हौना में बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई । भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों, दुकानदारों, धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा आमजनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में प्रेम, सौह्रर्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी । इस दौरान अपर जिलाधिकारी अमेठी श्री राजेश कुमार द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री विनोद कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी तिलोई, क्षेत्राधिकारी तिलोई श्री अजय कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मयंक द्विवेदी व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।