सहारा जीवन न्यूज
*अमेठी। कानपुर की घटना के बाद से ही जनपद में जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहा और लगातार जनपद के मौलाना हजरात, धर्मगुरूओं व प्रबुद्धजनों से निरंतर संवाद स्थापित करते हुए जनपद में अमन-चैन कायम रखने की अपील की जाती रहीं हैं, इसी क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर जायस व जगदीशपुर कस्बे में बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लेते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है, इसके लिए उन्होने सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार व थानाध्यक्षों को तैनात किया था, जिनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहकर जुमे की नमाज शांतिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराई गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न के लिए इंटैलिजेंस एजेंसिया पूरी तरह सक्रिय है, भारी संख्या में पुलिस बल भ्रमणशील रहकर सभी गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए है, इसके साथ ही सोशल मीडिया सेल द्वारा प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पैनी नजर बनाए रखे हुए है, धार्मिक उन्माद फैलाने वालों व आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर सख्ती से कार्यवाहियां की जाएगी। उन्होने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत मस्जिदों पर मजिस्ट्रेट के साथ समुचित पुलिस बल को ड्यूटी पर तैनात किया गया था, जिससे कि जुमे की नमाज शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराई जा सके, इसके साथ ही जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कड़ी नजर रखते हुए महिलाओं को पूर्णतः सुरक्षित माहौल प्रदान करने और शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु भी निर्देश दिए गए।