Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों के जीवन में किया परिवर्तन -सुब्रत पाठक

सरकार की जपनपयोगी योजनाओं से गांव गरीब किसान हुए खुशहाल – सतीश शर्मा

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। गौरीगंज स्थित मनीषी महिला पी जी कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी अमेठी द्वारा आयोजित मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि कन्नौज सांसद एवं प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सुब्रत पाठक जी व विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री खाद एवं रसद सतीश शर्मा जी रहे।
गरीब कल्याण जनसभा को जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए माननीय सांसद सुब्रत पाठक एवं माननीय राज्य मंत्री सतीश शर्मा व आये हुए सभी नागरिकों का स्वागत भाषण किया व अपने संबोधन में कहा कि 8 वर्ष में केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों के जीवन में एक परिवर्तन लाने का काम किया है जो कभी गरीबों के सपने हुआ करते थे वह आज साकार हुए हैं।
प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सतीश शर्मा जी ने गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 8 साल में मोदी जी की सरकार ने आज भारत के गरीबों में एक हर्षोल्लास पैदा करने का काम किया है और योगी जी के 5 वर्ष उत्तर प्रदेश में गरीबों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाकर उनका कल्याण करने का काम किया है केंद्र में मोदी जी के 8 वर्ष एवं प्रदेश में योगी जी के 5 वर्ष हर गरीब के घर में नमक तेल डाल सहित पूरा राशन पहुंचाने का कार्य हुआ है जिस प्रकार से रोना काल में केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने सेवा करने का काम किया है वह आज गरीबों को कल्याण के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं जैसा कि पहले की सरकारों में नौकरियों में भूत अनियमितताओं की बोलबाला था जो कि अब इमानदारी पूर्वक पारदर्शिता से योग्यता के आधार पर सभी को नौकरियां मिल रही हैं।
प्रदेश महामंत्री भाजपा व सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक ने गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमरेश बार-बार गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीबी हटाओ के नाम पर सरकार तो बना लिया लेकिन गरीबों के लिए काम नहीं किया उन्होंने अमेठी के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि यहां पर गांधी परिवार का लंबे समय तक दबदबा रहा जोकि केवल नारा तक सीमित था जमीन पर अमेठी में कोई काम नहीं किया उन्होंने 8 वर्ष में स्मृति ईरानी जी के प्रयास से अमेठी में जो विकास हुआ उसकी भी चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों की गरीबी को दूर करने का काम किया जैसा कि गरीबों को कांग्रेस ने बैंकों से दूर रखा था मोदी सरकार आने के बाद सभी गरीबों को जन धन से जोड़ते हुए पूरे देश में 44 करोड़ का खाता खोलने का काम किया जिससे गरीबों के साथ धोखाधड़ी ना हो सके और अपना जो कुछ भी पैसा बचा है वह अपने बैंक खाते में जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाया और अपना बचत कर सकें आज गरीबों की योजनाओं में बिचौलियों का सफाया हो गया है आज गरीबों को सीधे लाभ देने का काम हो रहा है जैसा कि पहले की सरकारों में बिचौलिया गरीबों का पैसा खा जाते थे और गरीब के पास तक कुछ भी नहीं पहुंचा था लेकिन मोदी सरकार ने सीधे गरीबों को फायदा देने का काम किया नौजवान जो कि पढ़ लिख कर तैयार होता था किसी काम के लिए तो बैंक से लोन नहीं देती थी क्योंकि उसके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं रहता था मोदी सरकार ने अपनी गारंटी पर नौजवानों को मुद्रा लोन दिला करके उनके जीवन में एक परिवर्तन लाया और स्वरोजगार और काम करने के लिए प्रेरित किया और उन सब को लोन दिलाया जिस प्रकार से हमारे गांव गरीब झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली माताएं चूल्हे से खाना बनाती थी उनको एक बार चूल्हा जलाने में सैकड़ो सिगरेट का धुआं जाता था। मोदी जी ने बलिया से उज्जवला योजना का शुभारंभ किया और पूरे भारत में 09 करोड़ महिलाओं को उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया इसी प्रकार से पूरे देश में ऐसे हजारों गांव है जहां पर बिजली नहीं थी वहां पर बिजली भेजने का काम किया और जिन गरीबों को एक कनेक्शन लेने के लिए दिन-रात दौड़ने पढ़ते थे उनको मुफ्त में भी कनेक्शन देने का काम किया है इसी प्रकार से गरीब बीमार हो जाए तो उसके पास इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं रहती थी गरीब इलाज के अभाव में मरने ना पाए इसलिए मोदी जी ने आयुष्मान भारत के तहत पूरे भारत में 10 करोड़ आयुष्मान कार्ड बना कर के गंभीर बीमारी आने पर इलाज करा सकें। आगे अपने संबोधन में कहा कि जो छोटे और गरीब किसान हुआ करते थे उनको अपनी बुवाई के लिए बहुत समस्याएं झेलना पड़ता था साहूकारों के दबाव में या अपनी फसल को होने पहुंचने पर बेचते थे या और कई प्रकार से परेशान होते थे उन को ध्यान में रखकर मोदी जी ने किसान सम्मान निधि सालाना ₹6000 देने का काम किया जिससे उनके जीवन में खुशहाली आए और समय पर अपनी खेती बाड़ी और त्योहार मना सकें 8 साल गरीबों के उत्थान के लिए मोदी जी ने बहुत काम किया आगे अपने संबोधन में पाठक जी ने कहा कि पहले बेटियां होती थी तो अभिशाप माना जाता था लेकिन मोदी सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की और बेटी के पैदा होने से लेकर पढ़ाई तक और उनके विवाद तक की व्यवस्था मोदी सरकार ने की है जो कि पहले बेटियां गर्भ में ही मार दी जाती थी अब बेटियां पैदा होने पर सब लोग गर्व की अनुभूति कर रहे हैं।
प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गरीब कल्याण जनसभा का संचालन भवानी दत्त दीक्षित एवं गरीब कल्याण जनसभा का आए हुए सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं एवं लाभार्थियों का आभार जिला उपाध्यक्ष भाजपा गिरीश चन्द्रशुक्ला ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी प्रमुख नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips