राकेश द्विवेदी (ब्यूरो चीफ)
सहारा जीवन न्यूज
रायबरेली अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा न्यायालय परिसर,न्यायिक अधिकारियों, वादकारियों, बन्दियों, अधिवक्ताओं, विवेचकों आदि की सुरक्षा-व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर,अभियोजन शाखा,निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई व न्यायालय सुरक्षा में तैनात अन्य कर्मचरीगणों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले सभी गेटों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रखते हुए चेकिंग करने,आवश्यकतानुसार पहचान पत्र चेक करने,न्यायिक अधिकारियों/अधिवक्ताओं,गवाहों/पेशी पर आये अभियुक्तों व विवेचकों की सुरक्षा व्यवस्था का सुनिश्चित करने, अवांछनीय तत्वों/ अनावश्यक/अनाधिकृत व्यक्तयों का न्यायालय परिसर में प्रवेश वर्जित करने,सुरक्षा सम्बन्धी रिहर्सल/मॉक ड्रिल कराने,परिसर की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैंमरों/डीवीआर की नियमित चेकिंग करने,न्यायिक अधिकारियों के आवसों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने,किसी भी घटना की तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को देने तथा सम्बन्धित से सम्न्वय स्थापित करते हुए आवश्यकतानुसार कार्यवाही करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।