बीसीसीआई के उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के निदेशक राजीव शुक्ला से मुलाकात करके अमेठी के खिलाड़ियों को मौका प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डीसीएए के सचिव राजेश तिवारी इसी सत्र से ही रायबरेली जोन से अमेठी को जोड़ा गया है। राजीव शुक्ला ने भरोसा दिलाया कि अमेठी को पूरा सहयोग दिया जायेगा वहाँ कि क्रिकेट प्रतिभाये पूरे देश में अपना जौहर दिखायेंगी डीसीएए के निदेशक प्रांजल तिवारी ने राजीव शुक्ला का धन्यवाद ज्ञापित किया।