वाराणसी। अस्सी घाट पर शुक्रवार को इनकम टैक्स अधिकारियों ने नमामि गंगे के सदस्यों के साथ गंगा किनारे की सफाई में हाथ बंटाया । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किए गए आयोजन में ऑल इंडिया इनकम टैक्स कमिश्नर रैंक के अधिकारियों ने भाग लिया । नई दिल्ली, लखनऊ , वाराणसी के आयकर अधिकारियों ने नमामि गंगे के सदस्यों के साथ सर्वप्रथम मां गंगा की आरती उतारी । तत्पश्चात अस्सी घाट के गंगा तट की साफ-सफाई की । ‘सबका साथ हो गंगा साफ हो’ के लक्ष्य को साध कर प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ( छूट ) भारत सरकार रश्मि सक्सेना साहनी और नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में गंगा किनारे इधर-उधर पड़ी प्रदूषित कर रही सामग्रियों को बटोर कर कूड़ेदान तक पहुंचाया । इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अस्सी घाट पर रुद्राक्ष और अर्जुन के पौधे रोपे गए। हाथों में राष्ट्रध्वज लेकर वाकथान के जरिए राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने की अपील की । आयकर अधिकारियों की टीम ने सुबह ए बनारस के आयोजन में भी सहभागिता । नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि समाज का प्रत्येक वर्ग प्रशासन के साथ मिलकर मां गंगा के प्रति भागीदारी सुनिश्चित करेगा तो मां गंगा अवश्य निर्मल होंगी । प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ( छूट ) रश्मि सक्सेना साहनी ने कहा कि गंगा की निर्मलता के लिए नमामि गंगे द्वारा किया जा रहा है योगदान अभूतपूर्व है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अस्सी घाट से स्वच्छता की अलख जगाई है जिसको अब पूरी दुनिया आत्मसात कर रही है । आयोजन में प्रमुख रूप से ज्योत्सना जौहरी कमिश्नर इनकम टैक्स लखनऊ, रिचा रस्तोगी एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र, प्रवीण कुमार एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स उत्तर प्रदेश पश्चिम क्षेत्र, सूर्यकांत मिश्रा डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स उत्तर प्रदेश पूर्व क्षेत्र, मुख्य वन संरक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता , नमामि गंगे टीम से रश्मि साहू, पुष्पलता वर्मा बीना गुप्ता, कीर्तन बरनवाल, मुक्ता सलूजा, मधु श्रीवास्तव, रेनू जायसवाल, सुषमा जायसवाल, सरस्वती मिश्रा, कृष्णमोहन पांडेय, आयकर व वन विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।