– सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 के तीन चरणों में 38 689 बच्चों और 9291 गर्भवती का हुआ टीकाकरण
– तीसरे चरण में 11491 बच्चे और 2676 गर्भवती टीकाकरण से आच्छादित
सुल्तानपुर, 17 मई 2022 । कोविड के चलते या किन्हीं अन्य कारणों से नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती को टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए सात मार्च से सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान चलाया गया । तीन चरणों में चले इस अभियान में ड्यू लिस्ट के आधार पर नियमित टीकाकरण से छूटे 38689 बच्चों और 9291 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से आच्छादित किया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के.त्रिपाठी ने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 4.0 के तहत नियमित टीकाकरण से छूटे शून्य से दो वर्ष तक के सभी बच्चों और गर्भवती को टीकाकरण से आच्छादित किया गया है । इसके अन्तर्गत नियमित टीकाकरण में जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हो सका था उन्हें चिन्हित कर टीके लगाये गए और गर्भवती को टी.डी. यानी टिटनेस डिपथीरिया का टीका लगाया गया है ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ए.एन.राय ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष की शुरुआत सात मार्च से की गई थी । इस पूरे अभियान को तीन चरणों में आयोजित किया गया । इसमें प्रथम चरण 7 से 14 मार्च तक, दूसरा चरण 4 से 12 अप्रैल और तीसरा चरण 2 से 12 मई तक आयोजित हुआ । उन्होंने बताया कि पूरे अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए माइक्रोप्लान बनाकर टीकाकरण सत्र आयोजित किये गए । अभियान पूरी तरह से सफल रहा और सभी चरणों में लक्ष्य के सापेक्ष अधिक टीकाकरण किया गया, जिसके लिए अतिरिक्त सत्र भी आयोजित किये गए ।
सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 की उपलब्धि –
अभियान के तीन चरणों में 5038 सत्र आयोजित कर 38689 बच्चों और 9291 गर्भवती को टीकाकरण से आच्छादित किया गया । आयोजित प्रथम चरण में 1806 सत्र आयोजित कर 13988 के लक्ष्य के सापेक्ष 14478 बच्चों और 3181 के सापेक्ष 3606 गर्भवती का, दूसरे चरण में 1659 सत्र आयोजित कर 12301 के सापेक्ष 12720 बच्चों और 2513 के सापेक्ष 3009 गर्भवती का, तीसरे और अंतिम चरण में 1573 सत्र आयोजित कर 11468 के सापेक्ष 11491 बच्चों और 2154 के सापेक्ष 2676 गर्भवती का टीकाकरण किया गया ।