सहारा जीवन न्यूज
बल्दीराय/सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांव में आबादी में बने मकानों के सर्वेक्षण में हुई हेरा फेरी
बल्दीराय ब्लॉक के जरई कला गांव में चल रहे स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी बनाने के सर्वे में ग्रामीणों ने सर्वे करने वाली लेखपाल टीम पर गंभीर आरोप लगाया।
आज सैकड़ों ग्रामीण बल्दीराय तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर एसडीएम बल्दीराय वंदना पांडेय को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि स्थानीय गांव के लेखपाल द्वारा ग्रामीणों को घरौनी सर्वे करने के लिए पहले से सूचना नहीं दी गई न ही ड्रोन उड़ाने से पूर्व ग्रामीणों की भूमि का चिन्हांकन सही से किया गया ग्रामीणों के आबादी में बने हुए मकान सर्वेक्षण के दौरान छूट गए हैं। गांव के नक्शे का सत्यापन भी नहीं किया गया सर्वे करने वाली टीम द्वारा गांव में एक स्थान पर बैठकर सर्वेक्षण किया इस पर एसडीएम बल्दीराय वंदना पांडेय ने ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि 2 दिन के अंदर वर्तमान लेखपाल को हटाते हुए तहसील से नई टीम गठित कर आपके गांव का सर्वेक्षण सही सही कराया जाएगा।
ज्ञापन देने के दौरान अवधेश कुमार सिंह गंगाधर सिंह रणवीर सिंह हृदय राम यादव अमित सिंह दिनेश कुमार सिंह बृजेश पाठक रामदीन यादव आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।