अमेठी। जनपद की मुख्य विकास अधिकारी
डॉ अंकुर लाठर द्वारा विकास भवन कार्यालय परिसर का भ्रमण किया गया जिसके उपरांत आशुतोष दुबे परियोजना निदेशक डीआरडीए अमेठी एवं सुनील कुमार तिवारी उपायुक्त श्रम एवं रोजगार अमेठी व राम स्नेही जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अमेठी 10:10 पर अनुपस्थित पाए गए, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकते हुए संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण जारी किया है तथा चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना की जाए एवं समय से कार्यालय में उपस्थित होकर आम जन सामान्य की जनसुनवाई अथवा प्रार्थना पत्रों को प्राप्त कर उसे यथासंभव कम से कम समय में निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।