राकेश द्विवेदी (ब्यूरो चीफ)
सहारा जीवन न्यूज
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित संगोष्ठी सदन में जनपद की सभी महिला बीट अधिकारियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री गणेश गुप्ता एवं केस वर्कर महिला कल्याण विभाग (वन स्टॉप सेंटर) अर्चना सिन्हा द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महिला संबंधी योजनाओं जैसे- राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, पूर्व दशम्/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धाश्रम संचालन अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि प्रमुख योजनाओं के संबंध में बिन्दुबार चर्चा की गयी तथा सभी महिला बीट अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को विस्तृत जानकारी देने हेतु एवं इन योजनाओं के लाभ से वंचित महिलाओं को संबंधित ग्राम प्रधान व योजना से संबंधित अधिकारी से सम्पर्क कर समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा महिला बीट बुक के रखरखाव एवं उसमें संकलित की जाने वाली सूचनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये तथा महिला सुरक्षा व मिशन शक्ति कक्ष का आयोजन कर महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं से अवगत होकर उनका निराकरण कराना तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने तथा उन्हे हेल्पलाइन नम्बरों व उच्चाधिकारियों के नम्बरों को प्रदान करने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गये । क्षेत्राधिकारी लाइन श्री अमित सिंह एवं निरीक्षक श्रीमती रेखा सिंह (प्रभारी मिशन शक्ति) आदि अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।