Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

नाली के विवाद में तू तू मैं मैं, चले लाठी डंडे और गोली, युवक घायल

तिलोई अमेठी। थाना मोहनगंज के अन्तर्गत ग्राम पूरे सूबेदार मजरे रामनगर में नाली के विवाद में तू तू मैं मैं के बाद जमकर चले लाठी डंडे और गोली गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, घायल अवस्था मे थाना मोहनगंज लाया गया जहां इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तिलोई ले जाया गया जहां प्रार्थमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रायबरेली रेफर कर दिया गया है घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है।
इसके पहले भी बिवाद नाली को लेकर हो चुका है
ग़मीणो ने बताया दोनों पक्षों का नाली का विवाद पहले भी कई बार हो चुका था लेकिन हर बार ग्रामीण लोग पहुंच कर मामले को समझा बुझाकर शान्त कर देते थे, लेकिन आज विवाद शुरू हुआ और कुछ देर बाद बिकराल रूप धारण कर लिया इतने में जय प्रकाश साहू पर फायर कर जानलेवा हमला कर दिया गया, दोनों पैरों में गोली के छर्रे लगे और गिर पड़ा परिवार के साथ अन्य गांव वाले दौड़े जबतक हमलावर फरार हो गये।

घर में शादी का है कार्यक़म
बताते चलें कि जय प्रकाश साहू उर्म27वर्ष का 29अपैल को तिलक था और 13म ई को बरात क्षमा साहू के साथ बिंदास होना था उसी सिलसिले में प़ात साफ सफाई होने के बाद खुली नाली में पाइप सात बजे प़ात छोड़कर रहे थे इतने में बिपक्षी आ गये उन्होंने पाइप छोड़ने को मना किया और बिवाद बढ़

शादी बिवाह की खुशियां मातम में बदली

आज घर में तेल पूजन का कार्यक्रम था सुलह परिवार के लोग शादी के कार्यक्रम में इकट्ठा होने आते तो माहौल गमगीन देख कर निराश दिखे
गांव के चार लोगों को किया गया नाम ज्ञद
गांव के पंचायत मित्र राकेश वर्मा तथा उनके परिवार के रमेश वर्मा, धनश्याम वर्मा तथा नीरज वर्मा को नामज्ञद किया गया है थाना मोहनगंज के थानाध्यक्ष अमर सिंह ने बताया आरोपियों की तलाशा केलिये दबिश डाली जा रही है लेकिन अभी पकड़ से दूर है जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा

99 Marketing Tips