Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

स्मार्ट फोटो आई0डी0 कार्ड हेतु पेंशनर्स अपना विवरण कोषागार कार्यालय को करायें उपलब्ध

अमेठी। वरिष्ठ कोषाधिकारी आलोक कुमार राजवंशी ने बताया कि प्रदेश के कोषागारों से पेंशन/पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स को स्मार्ट फोटो आई0डी0 कार्ड की सुविधा दिया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए प्रत्येक पेंशनर द्वारा कोषागार कार्यालय में आकर निर्धारित प्रारूप पर अपनी सूचना भरकर जमा किया जाना है। उन्होंने बताया कि पेंशनर्स द्वारा अपनी स्वयं की एक एकल नवीनतम फोटो स्टाम्प साइज का प्रारूप पर संलग्न किया जायेगा। पेंशनर्स द्वारा प्रारूप कोषागार कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने के उपरान्त उक्त सूचना का सत्यापन कर प्रारूप कोषागार निदेशालय को उपलब्ध करा दिया जायेगा। कोषागार निदेशालय द्वारा स्मार्ट फोटो आई0डी0 कार्ड उपलब्ध कराये जाने के उपरान्त सम्बन्धित पेंशनर्स को वितरित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि कोषागार अमेठी से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनर्स कोषागार कार्यालय में उपस्थित होकर उक्त प्रारूप निःशुल्क प्राप्त कर अपना विवरण भरकर सम्बन्धित पेंशन पटल सहायक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

99 Marketing Tips
Digital Griot