Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

ग्लोबल कायस्थ कांफ़्रेस की राजस्थान इकाई की हुई एक सार्थक जूम बैठक

सहारा जीवन न्यूज

जयपुर/पटना/अमेठी। ग्लोबल कायस्थ कांफ़्रेस की राजस्थान इकाई की एक सार्थक जूम मीटिग रखी गई। जिसमें लगभग सभी जिले जोधपुर, जयपुर अजमेर जैसलमेर, बीकानेर, अलवर से पदाधिकारी जुड़े ओर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।प्रदेश अध्यक्ष गिरीश माथुर एवं श्रीमती रेणु श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ एवं सीसीसीआई के प्रदेश महासचिव  गुंजन माथुर के माध्यम से राष्ट्रीय नेतृत्व के सानिध्य में इस मीटिंग में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ,राजस्थान प्रदेश के प्रभारी एवं सीसीसीआई के ग्लोबल अध्यक्ष  नवीन कुमार ,नेशनल कोडिनेटर  अनिल कुमार दास एवं  धनंजय प्रसाद , सेवा एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कविता श्रीवास्तव ,ग्लोबल वर्किंग कमेटी से सम्मानीय मेजर जनरल अनुज माथुर  ने अपने अपने अनुभव एव कायस्थ संगठन में किस प्रकार ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ा जाए और समाज हित के लिए क्या क्या कार्य किये जा सकते है उस दिशा में सभी को जानकारी प्रदान की गई। उन सभी के साकारात्मक विचार सुन कर उसे अपने जीवन मे लाते हुए निश्चित रूप से ही सभी ने संगठित होकर कार्य करने का संकल्प लिया। आने वाले समय मे जल्द से जल्द वर्चुअल मीटिग ,फिजिकल मीटिग ज्यादा से ज्यादा करने की कोशिश की जाएगी। मीटिंग में आये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदित्य नाग,  आशीष श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सक्सेना,  नीरज सक्सेना,  मुकेश अस्थाना, कुलदीप माथुर, श्रीमती अंजुला श्रीवास्तव,  दीपक माथुर, गोपाल सक्सेना परमेन्द्र विजेता एवं सभी पदाधिकारीयो का बहुत बहुत आभार किसी का नाम रह गया तो क्षमा चाहता हूँ। अंत मे आशीष माथुर का विशेष आभार जिनकी वजह से मीटिग को सफल बनाया जा सका है।

99 Marketing Tips
Digital Griot