Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

युवा कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल सीजन 2 का किया गया विमोचन

अमेठी। कांग्रेस मुख्यालय गौरीगंज में आयोजित प्रेस वार्ता में युवा कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल सीजन 2 राष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता का विमोचन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम का विमोचन करने आये युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रत्नेश मिश्रा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि यंग इंडिया के बोल केवल एक भाषण प्रतियोगिता नही है।बल्कि अभिव्यक्ति का मंच है ।जिस दौर में सरकार लोगो को बोलने की स्वतंत्रता छीनने का काम कर रही है उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए मंच का अवसर प्रदान कर रही है आज देश मे मंहगाई बेरोजगारी बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था सार्वजनिक उपक्रमों के निजी करण जैसे अनेको ज्वलंत मुद्दे है परंतु सरकार अपनी विफलताओं एवं निकम्मे पन को छुपाने के लिए इन मुद्दों पर बहस एवं चर्चा के बजाय जनता के फिजूल के मुद्दे में उलझाकर उनका ध्यान भ्रमित करने का काम कर रही है।ऐसे में यह मंच देश के युवाओं का मुख्य आवाज बनेगा।यह राहुल ग़ांधी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।देश के आम युवाओं के वक्तव्य कौशल को बढ़ावा देना व उन्हें राजनीति की मुख्यधारा से जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 31 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्वीकार किये जायेंगे और आवेदन शुल्क 100/रखा गया है।
1 जून से लेकर 31 जुलाई के भीतर विधानसभा व जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन कराई जाएगी।
1 अगस्त से 20 सितंबर के बीच प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न कराई जाएगी।
30 सितंबर /1 व 2 दो अक्टूबर को समूचे देश से आये वक्ताओ का 3 दिवसीय ग्रांड फिनाले आयोजित किया जायेगा।
विमोचन कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अर्जुन पासी उपाध्यक्ष रोहित सिंह प्रेम प्रकाश पांडेय मो आदिल व युवा कांग्रेस पदाधिकारी गण मौजूद रहे,प्रेस वार्ता का संयोजन प्रवक्ता प्रांजल तिवारी ने किया श्री तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी जी द्वारा चलाए जा रहा यह अभिमान युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा युवा अपनी आवाज को सरकार के सामने दबने नही देगा।

99 Marketing Tips
Digital Griot