Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

केंद्रीय मंत्री ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को वितरित की घरौनी, छात्र-छात्राओं को वितरित किए टेबलेट

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने आज अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान विकासखंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत ओदारी में ग्राम चौपाल आयोजित कर जनसामान्य की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। चौपाल कार्यक्रम से पूर्व सांसद ने सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल गौरीगंज में स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया तथा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया एवं उनकी समस्याएं सुनी, इसके बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया। चौपाल के दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया तथा स्वीकृति/प्रमाण पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने चौपाल में मौजूद गर्भवती महिलाओं की गोद भराई किया तथा 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया। मा0 सांसद ने गर्भवती महिलाओं को अपने खानपान में पौष्टिक आहार व हरी सब्जियों को शामिल करने को कहा। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी तथा पेंशन, स्वयं सहायता समूह, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय, श्रम विभाग के अंतर्गत सामूहिक विवाह योजना इत्यादि के लाभार्थियों को स्वीकृति/प्रमाण पत्र वितरित किया। इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक आरके द्विवेदी, उप जिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार, उप जिला अधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, बीएसए, डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण व जनसामान्य मौजूद रहे।

99 Marketing Tips
Digital Griot