Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाकर स्वाभिमान से जीना किया स्वीकार

अमेठी। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के बैनर तले गौरीगंज में दद्दन सिंह के आवास पर महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक फतेह बहादुर सिंह बघेल ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य एवं गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डा० त्रिवेणी सिंह उपस्थित रहे।
संग्रामपुर ब्लॉक के दिलीप सिंह ने अपने उद्बोधन में अमेठी जनपद में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने की बात की जिसका समर्थन करते हुए अशोक सिंह हरखपुर ने गौरीगंज नगर पालिका स्थित अपनी 3 विस्वा ज़मीन दान देने की घोषणा की। सभी सदस्यों ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए श्री अशोक सिंह को माला पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।दद्दन सिंह ने उपस्थिजनों का स्वागत करते हुए महाराणा प्रताप के त्याग और बलिदान की चर्चा की। डॉ० प्रवीण सिंह दीपक ने युवाओं ने कहा कि सिर्फ महाराणा प्रताप के आदर्शों को याद करने के साथ ही उसे अपने आचरण में लाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत हमें झूठा और प्रायोजित इतिहास पढ़ाया गया किन्तु अब समय आ गया कि हम अपने महापुरुषों की प्रेरणादायी इतिहास से अपनी अगली पीढ़ी को परिचित कराएं।
मुख्य अतिथि डॉ० त्रिवेणी सिंह ने इस अवसर पर महाराणा के त्याग, बलिदान, शौर्य, पराक्रम और राष्ट्र प्रेम को याद करते हुए सभी से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्र के नव निर्माण में समाज के प्रत्येक जागरूक व्यक्ति को अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों और विषमताओं से देश को बचाने के लिए हमें सृजनात्मक, रचनात्मक कार्यों से जुड़ना होगा। महाराणा का पूरा जीवन राष्ट्र की रक्षा और स्वाभिमान के लिए समर्पित रहा, हमें उन्हीं आदर्शों को अपनाना होगा।
अखिल भारतीय कल्याण परिषद के अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष श्री संत बख्श सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाकर स्वाभिमान से जीना स्वीकार किया उन्होंने कभी अपने स्वार्थ में राष्ट्रहित से समझौता नहीं किया। खुद जंगलों की शरण ली लेकिन अपने मेवाड़ की आन-बान और शान पर कभी आंच नहीं आने दी। संस्था के अध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह ने इस अवसर पर संगठन को और मजबूत करने के लिए अभियान चलाने पर बल देते हुए महाराणा प्रताप की गौरव गाथा का वर्णन किया।
सभा को संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष रमाशंकर सिंह, युवा जिलाध्यक्ष चंद्रजीत सिंह, पूर्व प्रवक्ता समरजीत सिंह, एडवोकेट कृष्ण कुमार मिश्र, पूर्व स्टेशन अधीक्षक त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने भी संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप के अद्भुत पराक्रम, शूरवीरता, स्वाभिमान और राष्ट्र प्रेम की चर्चा की।
कार्यक्रम का सफल संचालन रणंजय सिंह ने किया। इस अवसर पर राजमूर्ति सिंह, लालता सिंह, रमाकांत सिंह, पवन कुमार सिंह, लाल प्रताप सिंह, प्रभात सिंह सहित अनेकों प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips
Digital Griot