Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

रोडवेज से टकराई बरातियों की बस,चालक की मौत,18 घायल

सहारा जीवन न्यूज
कानपुर। आज यहां बुधवार की सुबह बिल्हौर में जीटी रोड पर अरौल चौकी क्षेत्र के सरैया दस्तम गांव के पास बारातियों को लेकर लौट रही निजी बस की रोडवेज बस से हुई जोरदार टक्कर में निजी बस चालक की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। जिनमेंं से 13 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव निवासी राहुल राठौर की बारात उस समय शिवराजपुर क्षेत्र के कंठीपुर गांव आज बुधवार सुबह लगभग चार बजे घर लौट रही थी। इसी दौरान जीटी रोड पर सरैया दस्तम गांव के पास उनकी बस की सामने से आ रही रोडवेज बस से भिड़ंत हो गई। जिसमें वहीं स्टेरिंग में निजी बस चालक कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र के बाहबलपुर गांव निवासी 38 वर्षीय सुरेश सविता पुत्र हरिकिशन सविता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद 13 घायलों राजेश कुमार पुत्र रमेश चंद्र उनकी पत्नी सुलेखा देवी पत्नी राजेश कुमार निवासी खैमरा मुगल गंज लखीमपुर खीरी ,अनुज राठौर पुत्र संजीव कुमार फर्रुखाबाद कुलदीप पुत्र अमर सिंह अनंतपुर इंदरगढ़ कन्नौज,करन पुत्र विश्राम सिंह द्वारिकापुर, गुरसहायगंज, कन्नौज,विजय पुत्र हरिश्चंद्र द्वारिकापुर, गुरसहायगंज, कन्नौज, इंटू पुत्र परशुराम मलगवा, ठठिया कन्नौज, लक्ष्मी पत्नी सुरेश कुमारी गंगागंज, चकेरी,रामकेश पुत्र बाबूराम लखना, इंदरगढ़, कन्नौज, बृजमोहन पुत्र मेघनाथ द्वारिकापुर, गुरसहायगंज, कन्नौज, रोहित कुमार पुत्र रामनिवास द्वारिकापुर, गुरसहायगंज, कन्नौज अजय पुत्र पुरुषोत्तम मलगवा ठठिया, कन्नौज, उमा देवी पत्नी अभिमन्यु सिंह कुदौरा, बिल्हौर, विनोद कुमार पुत्र कन्हैयालाल अलियापुर, मैथा रूरा, कानपुर देहात को कानपुर रेफर कर दिया।

99 Marketing Tips
Digital Griot