सहारा जीवन न्यूज
बल्दीराय/सुल्तानपुर विकासखंड बल्दीराय के ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की,जिसमें मनरेगा भुगतान न होने का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा।
क्षेत्र पंचायत की बैठक में विभिन्न विभाग से आये हुए अधिकारियों ने योजनाओं के बारे में अवगत कराया,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय के अधीक्षक राजेश प्रजापति ने बताया कि बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 32 सेंटर जिसमें 13 उच्चीकृत चिन्हित किये गए हैं,4 प्राथमिक स्वास्थ केंद्र है,प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान 2021-22 के तहत 1286 महिलाओं की जांच हुई जिसमें 281 उच्च जोखिम वाली महिलाएं थी,
प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना के तहत 137 लोगों को लाभ दिया गया,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ योजना अंतर्गत स्कूल हेल्थ टीम द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले 637 बीमार बच्चों को चिन्हित करा कर उनका इलाज कराया गया जिसमें बच्चों के कटे हुए होंठ,तालु का ऑपरेशन करवाया गया।
ए डी ओ समाज कल्याण हरिवंश सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विवाह की राशि 51 हजार से बढ़ा कर 1 लाख कर दी गई है।
इसौली विधायक ताहिर खान ने इसौली विधानसभा के विकास का मुद्दा प्रमुखता से विधानसभा में उठाने की बात कही।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रधान या क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ सौतेला व्यवहार नही होगा सबको विकास की कड़ी से जोड़ा जाएगा।
बैठक में खंडविकास अधिकारी राजेश सिंह,सी डी पी ओ उषा सिंह,सिचाई विभाग,मनरेगा ए पी ओ स्मिता सिंह,शिक्षा विभाग उपस्थित रहा।बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने की।क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों की तरफ से गौरा प्रधान मुख्तार अहमद सब की बात प्रमुखता से रखी।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य बद्री यादव,दीपू उपाध्याय, प्रधान संघ अध्यक्ष बलराम यादव,प्रधान मतलूब अहमद, श्री पाल पासी, जुनैद अहमद, अकील अहमद, पप्पू प्रधान,
प्रधान मुस्लिम खान,प्रधान प्रतिनिधि बजरंग सिंह,प्रधान असलम खान,प्रधान हजारी लाल,प्रदीप यादव प्रधान प्रतिनिधि सहित सभी प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।