Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

विकास एवं निर्माण कार्यो को युद्ध स्तर पर करे पूर्ण: डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास एवं निर्माण कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण करें तथा कार्यो के क्रियान्वयन में गुणवत्ता व मानक एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना, क्रियान्वयन, संचालन व प्रबंधन हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक करते हुए समस्त उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि 100 दिवसीय कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद में सघन अभियान चलाकर खुले में घूम रहें निराश्रित/बेसहारा गोवंश को सभी गौशालाओं में रखा जाये तथा प्रत्येक गौ आश्रय स्थलों पर गर्मी एवं हीटवेव से गोवंशों को बचाने हेतु समुचित प्रबंधन सुनिश्चित कराये जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि गोचर भूमि का चिन्हांकन कराकर चिन्हांकित भूमि पर संरक्षित गोवंश हेतु हरा चारा उत्पादन कराये जाये तथा कल्याण संस्थाओं एवं अन्य दान दाताओं से भूसा प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने बीडीओ छतोह को उपस्थित रहने पर सम्बन्धित अधिकारी को स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। बीडीओ लालगंज को निर्माण कार्य धीमे होने पर नाजरी व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिये कि कार्यो में तेजी लाकर निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत द्वारा निर्माणाधीन अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल डलमऊ कन्हा रोड आश्रय स्थल तथा नगर पंचायत द्वारा निर्माणाधीन कान्हा उपवन नसीराबाद, लालगंज, रायबरेली एवं सलोन में निर्माणाधीन कार्यों में नियमानुसार व सम्बद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए के निर्देश दिये। जिला पंचायत द्वारा निर्माणाधीन कांजी हाउस बावन बुजुर्ग बल्ला एवं अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल सतांव के निर्माण कार्य को नियमानुसार पूर्ण कराकर संचालित किया जाए के लिए सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी, सहित समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips
Digital Griot