सहारा जीवन न्यूज
सुलतानपुर। जिले में पहली बार पत्रकारों ने रक्तदान किया है। यह आयोजन डीएम एसपी, सीएमओ की मौजूदगी में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले विश्व स्वतंत्रता दिवस व अक्षय तृतीया पर किया गया।
जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया, जिसमे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी के नेतृत्व में कैंप लगाया गया। करीब 21 पत्रकारों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि डीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पुनीत कार्य है। रक्तदान कर हम किसी के जीवन को बचा सकते है। विश्व प्रेस दिवस पर सभी पत्रकारों को बधाई देता हूं।
एसपी विपिन मिश्र ने कहा कि पत्रकारों का यह कदम बहुत ही सराहनीय है, संगठन के सदस्यों ने रक्तदान कर अलग छाप छोड़ी है। मैं स्वयं व महकमे की तरफ से बधाई देता हँू। सीएमओ डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी ने कहा कि जिले में पत्रकारों की संख्या बहुत है। संगठन ने अगुवाई कर सराहनीय पहल की है। इसमें सभी को रक्तदान करना चाहिए। इसके पूर्व डीएम, एसपी व सीएमओ ने फीता काट कर शुभारंभ किया। अतिथियों के साथ ही सीएमएस डॉ.एस.सी. कौशल व ब्लैंड बैंक प्रभारी डॉ0 आर.के. मिश्रा,जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार को माला पहनाकर स्वागत किया गया। संगठन का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
सभी रक्तदानियों को डीएम, एसपी, सीएमओ व सीएमएस तथा ब्लड बैंक प्रभारी ने सम्मान पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। युवा समाजसेवी निशांत को प्रेरणा सम्मान से नवाजा गया। अंत में जिलाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी ने रक्तदानियों व अफसरों के प्रति आभार जताया। इसमें मुख्य रूप से डॉ. अशोक मिश्र, विजय विद्रोही, सत्य प्रकाश गुप्ता, सत्य देव तिवारी, राकेश तिवारी, श्रीकृष्ण पाण्डेय, पंकज पांडेय, सुनील राठौर, राजेंद्र यादव, केशव प्रसाद मिश्र, पवन मिश्र, दीपक श्रीवास्तव सहित दो दर्जन रक्तदानी मौजूद रहे।