Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

फतेहपुर के खजुआ में 11 हजार दीप जला दी अमर शहीद जोधा सिंह अटैया को श्रद्धांजलि

सुनील बाजपेई

सहारा जीवन न्यूज
कानपुर | देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले अंग्रेजों द्वारा अपने साथियों सहित सूली पर चढ़ाए गए क्रांतिवीर अमर शहीद जोधा सिंह अटैया जी की 164 वी पुण्य तिथि पर 11000 दीप प्रज्वलित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इंडियन प्रेस एसोसिएशन के तत्वाधान में
इसके लिए आयोजित एक शाम जोधा सिंह अटैया के नाम कार्यक्रम में जन सेवा के क्षेत्र में जाने-माने समाजसेवी संगठन मिडास मल्टीट्रेड, वरदान फाउंडेशन और एस यू एम ने
इस अवसर पर देशभक्ति की सरिता भी जमकर बहाई।
अवगत कराते चलें कि इतिहास के पन्नों में जब अमर शहीदों के बलिदान की बात आती है तो उसी में एक युवा क्रांतिकारी जोधा सिंह अटैया जिनकी जन्मस्थली फतेहपुर जिले के औंग से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर रसूलपुर ग्राम पंचायत में है ।
यहीं के खजुआ गांव में बावन इमली पेड़ के नाम से प्रसिद्ध इमली का वह पेड़ आज भी मौजूद है, जहां अंग्रेज शासकों द्वारा जोधा सिंह अटैया वा उनके साथियों को सूली पर चढ़ा दिया गया था।
यही नहीं फ़िक्र वासियों में दहशत पैदा करने की इजाजत से अंग्रेजों ने क्रांतिकारी अमर शहीद जोधा सिंह अटैया के साथ ही उनके सभी साथियों के शवों को भी तकरीबन 30 दिन तक लटकाए रखा था।

देश और समाज सेवा के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य शैली वाले मिडास मल्टीट्रेड, वरदान फाउंडेशन ने कानपुर से पहुंचकर इंडियन प्रेस एसोसिएशन के तत्वाधान में ऐसे ही महान देशभक्त रहे क्रांतिकारियों अमर शहीद जोधा सिंह अटैया और उनके साथियों को 11000 दीपक प्रज्वलित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की |
युवाओं को देश के प्रति समर्पित रहने और उनमें देश प्रेम की भावना को जागृत के महान पवित्र उद्देश्य के साथ देशभक्त से लबरेज इस पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत जनपद फतेहपुर खजुहा ग्राम पंचायत में अमर शहीद
जोधा सिंह अटैया उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर 2 मिनट मौन भी रखा गया।
इंडियन प्रेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपेंद्र मिश्रा सीएमडी मिडास मल्टीट्रेड, एस यू एम के प्रबंधक ओम नारायण त्रिपाठी , विशाल वशिष्ठ और भी कई सारे समस्त समाजसेवी मौजूद रहे।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल और भूतपूर्व कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने भी उनके शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि प्रस्तुत कर अपने विचार प्रस्तुत किए|
साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि प्रत्येक वर्ष उनके इस स्थल पर वह आकर उनको नमन करते हैं ।
इसी क्रम में वरदान फाउंडेशन के महासचिव कृष्णा शर्मा द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता व जानकारियां भी प्रदान की गई और कुछ किलोमीटर की पैदल यात्रा कर लोगों को जागरूक भी किया गया, ताकि सड़क में होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
इसी क्रम में शहीद जोधा सिंह अटैया की जन्म स्थली रसूलपुर में 11000 दीपों को प्रज्वलित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । यहां उनकी याद में देशभक्ति गानों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों के अंदर एक उत्साह देखने को मिला ।
इस कार्यक्रम में वरदान फाउंडेशन के चेयरमैन
कृष्णा शर्मा सीएमडी उपेंद्र मिश्रा मिडास, सोम नारायण त्रिपाठी, दिलीप पांडे, रत्ना जी, विशाल वशिष्ठ, रितेश सिंह, शरद ओमर, राजेन्द्र वर्मा, दीप आदि समस्त सदस्य मौजूद रहे।

99 Marketing Tips
Digital Griot