अमेठी 30 अप्रैल 2022,* जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में बाढ़ को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 41 ने बताया कि जनपद अमेठी में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है, उन्होंने बताया कि तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत शुकुल बाजार क्षेत्र से गोमती नदी गुजरती है वर्षा काल के दौरान भी गोमती नदी के जलस्तर में ज्यादा वृद्धि नहीं होती है जिससे जनपद में बाढ़ जैसी कोई समस्या नहीं है। बैठक में जिलाधिकारी ने बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा मेहरा, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।