सहारा जीवन
अमेठी। शनिवार को तहसील क्षेत्र के पीपरपुर स्थित राजर्षि रणंजय सिंह आसलदेव पी0जी0 कॉलेज पीपरपुर में मिशन शक्ति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ‘पंचायती राज के सुदृढ़ीकरण में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर चर्चा किया गया।
कार्यक्रम में बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा अंजलि ने महिलाओं की राजनीतिक व सामाजिक भागीदारी तथा बढ़ती जागरूकता के बारे में बताया तथा उनके हक एवं अधिकारों का वर्णन किया । महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ0 शिव शंकर पटेल ने पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन करते हुए विषयगत जानकारी दिया तथा महिलाओं को अपने अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागृति रहने का आह्वान किया।
महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ0 पूनम मिश्रा ने वर्तमान परिवेश में महिलाओं की भूमिका एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया l
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 संगीता सिंह ने कहा कि जब महिलाएं सशक्त होंगी तो समाज और परिवार भी सशक्त होगा इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के सभी शिक्षक व छात्राएं उपस्थित रहे।