Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व का द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव 01 मई को

सहारा जीवन

वाराणसी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव 01 मई 2022 दिन रविवार को अपराह्न 12 बजे से 4 बजे तक आडिटोरियम आयुक्त कार्यालय वाराणसी मंडल में सम्पन्न होगा। द्विवार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार डा.दया शंकर मिश्र “दयालु गुरु”, दीपक अग्रवाल आयुक्त मण्डल वाराणसी, कौशल राज शर्मा जिलाधिकारी वाराणसी एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष इं हरि किशोर तिवारी भाग लेंगे। उक्त जानकारी शशिकान्त श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष एवम्
श्याम राज यादव जिला मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दी।

🙏 आपसे विनम्र निवेदन है कि कार्यक्रम के समाचार संकलन हेतु समस्त सम्मानित समाचार पत्र/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्मानित संवाददाता व छायाकार *अपरान्ह 2 बजे सादर आमंत्रित हैं।* 🙏
सादर!
भवदीय,

99 Marketing Tips
Digital Griot