Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

इसौली विधायक ने स्वास्थ्य मेले का किया उद्घाटन

सहारा जीवन न्यूज
बल्दीराय/सुलतानपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय परिसर में लगे मेले में कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
शासन के निर्देश पर बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान इसौली विधायक व पूर्व सांसद ताहिर खान ने बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।
मेले में विभाग द्वारा मातृ शिशु स्वास्थ्य परिवार, संचारी एवं गैर संचारी रोग संबधी सेवाओं के साथ साथ नेत्र बधिरता,ओरल हेल्थ संबंधी जांच एवं चिकित्सीय परामर्श प्रदान किये जा रहे हैं।
उद्घाटन के दौरान ताहिर खान ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने गरीबो के लिये तमाम योजनाएं लागू की है। आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सरकारी तो सरकारी प्राइवेट अस्पतालों में गरीबों का परिवार सहित निःशुल्क इलाज किया रहा है।
ताहिर खान ने कहा कि इस मेले में अन्य सहयोगी विभाग डिपार्टमेंट ऑफ फ़ूड सेफ्टी, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग एवं आयुष्मान भारत के द्वारा स्टाल लगाया गया है। जिसमें उन विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है। लिहाजा ज्यादा से ज्यादा लोग मेले में पहुँचे औऱ
योजनाओं की जानकारी लें और लाभ उठाएं।
उद्घाटन के दौरान विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का विधायक ने बारीकी से निरीक्षण किया और सरकारी अहलकारों की हौसला अफजाई की।
स्वास्थ मेले में डॉ अरविंद कुमार वर्मा संयुक्त निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी के त्रिपाठी, उपचिकित्सा अधिकारी डॉ लक्षण सिंह, डॉ राधा बल्लभ,डॉ राजेश प्रजापति अधीक्षक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय,डॉ एस एन मिश्रा,फार्मासिस्ट गोस्वामी सहित स्टाफ मौजूद रहा।
इस दौरान श्रीपाल पासी प्रधान,रामचन्द्र यादव,जुनैद प्रधान,सज्जाद रहमान,कमलेश तिवारी, अब्दुल्ला खान,डॉ जहीर,वेद प्रताप सिंह, प्रतिभा सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जय सिंह,मो०ईशा खान,जहीर मास्टर,सोनू, कुन्नू,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

99 Marketing Tips
Digital Griot