Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

सीडीओ ने किसान दिवस पर किसानों की सुनी समस्याएं, निस्तारण हेतु दिए निर्देश

अमेठी।किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों के द्वारा अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी किसान भाइयों को दी गई, तदोपरांत किसान भाइयों द्वारा विभाग वार समस्याओं को मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखा गया। किसान अजय सिंह अतरौली द्वारा गाँव मे बिजली कटौती व गेहूँ बिक्री के उपरांत भुगतान न होने की समस्या से अवगत कराया। किसान रामप्रसाद मिश्र द्वारा छीटेपुर माइनर के हेड पर पानी न आने, रीता सिंह द्वारा सिल्ट सफाई के उपरांत दोनो किनारे पर मिट्टी छोड़ देने के कारण चलने लायक नहीं रह जाने, केशव सिंह द्वारा हरित क्रांति योजना में बीज उत्पादकों के बजट अभाव में अनुदान लंबित होने, दुर्गाशकर मिश्र द्वारा पशुपालन के0सी0सी0 न बनने व फसल बीमा कंपनी के न होने के कारण से अवगत कराया। किसानों द्वारा उद्यान विभाग की योजनाओं के समुचित प्रचार प्रसार व गुणवत्तापूर्ण सामग्री आपूर्ति व किसान गोष्ठियों, राजकीय नलकूपों के संचालन की मांग की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिकारियों को शिकायतों के निर्धारित अवधि में निस्तारण व उस पर अपने स्तर से भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। किसान दिवस में कुल 24 प्रकार की शिकायत आयी, जिसमे 8 का मौके पर निस्तारण किया गया।किसानों को ढैंचा बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर सभी कृषि बीज भंडारों पर उपलब्ध होने के बारे में अवगत कराया गया। किसान दिवस के दौरान उपकृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, सिंचाई, राजकीय नलकूप, जिला उद्यान अधिकारी, एलडीएम, ए0आर0 कॉपरेटिव, सहायक अभियंता लघु सिंचाई सहित अन्य अधिकारी व किसान बन्धु उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips
Digital Griot